जलेसर:- शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इसने नगर में चल रहे ग्राम विकास अधिकारी के रेस्तरां की सच्चाई सबके सामने ला दी। वीडियो के मुताबिक पुलिस ने यहां छापा मारकर एक युवक और किशोरी को पकड़ा था। बाद में किशोरी से छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। जलेसर-सिकंदराराऊ रोड स्थित एक गांव की महिला ने बृहस्पतिवार शाम पुलिस को सूचना दी कि जलेसर बाईपास रोड स्थित रेलवे रोड तिराहे के निकट रेस्तरां में नाबालिग लड़की के साथ मारपीट कर गलत कार्य कराया जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस वहां पहुंच गई। जिसका किसी ने वीडियो बना लिया।
वायरल बीडीओ के अनुसार छापेमारी में पुलिस द्वारा होटल से एक युवक एवं नाबालिग लड़की को पकड़ा गया। पूछताछ में किशोरी की उम्र लगभग 16 वर्ष बताई गई। पुलिस द्वारा होटल मैनेजर से भी पूछताछ की गई। मगर होटल के एंट्री रजिस्टर में लड़के-लड़कियों के आईडी एवं नाम-पता नहीं मिले। इसी दरम्यान युवक वहां से भाग गया। युवक के फरार होने के बाद किशोरी की महिला अभिभावक चीख-चीख कर पुलिस से फरार युवक एवं होटल संचालक के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाती रही।
सीओ कृष्णमुरारी दोहरे ने बताया कि बृहस्पतिवार को वह दिल्ली गए हुए थे। इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है। जबकि कोतवाली पुलिस के मुताबिक इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर एक युवक के विरुद्ध छेड़छाड़ का अभियोग दर्ज किया गया है। भवन मेरा है, जिसे मैंने किराए पर संचालन के लिए अन्य व्यक्ति को दिया हुआ है। यदि वहां कोई अनैतिक कार्य हो रहे हैं तो भवन को खाली कराया जाएगा। – अजीत यादव, ग्राम विकास अधिकारी