गोरखपुर जनपद के चौरीचौरा में हुई मार्ग दुर्घटना में सोनाड़ी निवासी और किसान अवधेश जायसवाल गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनकी पीजीआई लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी होने पर घर में रोना-पिटना मच गया। हालांकि उनके साथी बंगरौली निवासी कुबेर यादव की दो दिन पूर्व मेडिकल कॉलेज ले जाते समय मौत हो गई थी।
अवधेश के मौत की जानकारी होने पर पत्नी सावित्री जायसवाल पछाड़ खाकर गिर पड़ीं, जबकि पुत्र अभिषेक, आशिक और पुत्री सलोनी का रो-रो कर बुरा हाल था। अवधेश पांच भाइयों में तीसरे नंबर के थे। सीओ आदित्य कुमार गौतम ने बताया कि मौत की खबर मिली है।