देहरादून:- शनिवार को शहर में चारपहिया वाहन से निकलने से परहेज करें। श्रीदरबार साहिब की ओर आने वाले किसी भी रास्ते पर कोई भी वाहन नहीं जा पाएगा। श्रीझंडेजी मेले को लेकर सहारनपुर चौक के आसपास जीरो जोन रहेगा। इसके साथ ही पुलिस और मेला समिति की ओर से 500 स्वयंसेवक तैनात रहेंगे।
शनिवार को दून के ऐतिहासिक श्रीझंडेजी मेले को लेकर सहारनपुर चौक के पास जीरो जोन रहेगा। यहां झंडेजी की ओर दोपहिया वाहन भी नहीं जा पाएगा। निरंजनपुर मंडी से सहारनपुर चौक और बल्लीवाला चौक से सहारनपुर चौक की ओर आने वाले वाहनों को कमला पैलेस की ओर भेजा जाएगा।
मेले में पुलिस प्रशासन के अलावा, 35 गार्ड और 500 स्वयंसेवक तैनात रहेंगे। 45 सीसीटीवी कैमरे से मेले की निगरानी रखी जाएगी। श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी भूपेंद्र रतूड़ी ने बताया कि मेले में एंबुलेंस और फायर बिग्रेड तैनात रहेगी। साथ ही चिकित्सकों की टीम तैनात की गई है। सहारनपुर चौक, गऊघाट तिराहा, दर्शनी गेट, मोची वाली गली, तालाब के चारों ओर, भंडारी चौक, पीपलमंडी चौक, हनुमान चौक पर बैरियर लगे रहेंगे।