मसूरी:- उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है। मूसलाधार बारिश से मसूरी शहर में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। बारिश के बाद भट्टाफॉल उफान पर आ गया और अपने रौद्र रूप में दिखाई दिया। इससे आसपास की 10 दुकानों में पानी के साथ मलबा घुस गया। एक लॉकर दुकान को नुकसान हुआ है। मंगलवार को मसूरी में हुई भारी बारिश के चलते बाद भट्टाफॉल पूरी तरह से उफान पर रहा। इससे आसपास के क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल हो गया। भट्टा-क्यारकुली की प्रधान कौशल्या रावत ने बताया कि मलबा आने से दो दुकानों में अधिक नुकसान हुआ है।
दुकानदार संदीप रावत ने बताया कि दुकानों के बाहर रखे लोहे के बैंच, कुर्सी, मेज सहित अन्य सामान बह गया। तीन कच्ची दुकानें भी पानी के साथ बह गईं। वहीं, आंकड़ों पर नजर डाले तो अकेले देहरादून शहर में 104.3 एमएम बारिश हुई, जो सामान्य से कई गुना अधिक है। मानसून शुरू होने के चार दिन बाद यह पहला मौका है जब पूरे जिले भर में एक साथ तेज बारिश हुई।
वहीं, प्रदेश के कई हिस्सों में कल भी भारी से भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने कुमाऊं के कुछ जिलों में भारी बारिश का रेड और गढ़वाल के कुछ जिलों में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में तेज गर्जन के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि देहरादून समेत पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार जिले में कहीं-कहीं बिजली चमकने के साथ तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।