अब वर्षवार होगी1383 नर्सिंग अधिकारियों के पदों पर भर्ती, संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ द्वारा धामी सरकार का किया गया आभार

देहरादून:- उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विभाग (मेडिकल कॉलेज) नर्सिंग संवर्ग (अराजपत्रित) सेवा (संशोधन) नियमावली 2023 के संबंध में ।

दिनांक 31 मई, 2023 को संपन्न मंत्रिमण्डल की बैठक में प्रकरण का स्वतः संज्ञान लेते हुए निर्णय लिया गया कि चिकित्सा शिक्षा विभाग में नर्सों की भर्ती एक बार के लिए वर्षवार योग्यताक्रम के आधार पर किये जाने हेतु चिकित्सा शिक्षा विभाग की नर्सिंग संवर्ग (अराजपत्रित) नियमावली के नियम – 16 में संशोधन किये जाने हेतु मंत्रिमण्डल के सम्मुख प्रस्तुत किया जाय । उक्त के अनुपालन में मात्र वर्ष 2023-24 हेतु चिकित्सा शिक्षा विभाग की नर्सिंग संवर्ग (अराजपत्रित) नियमावली के नियम – 16 में संशोधन किये जाने हेतु मंत्रिमण्डल का अनुमोदन प्राप्त किया गया

धामी सरकार का संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ द्वारा  किया गया आभार

कैबिनेट में सरकार द्वारा चिकित्सा शिक्षा के 1383 नर्सिंग अधिकारियों के पदों को वर्षवार भर्ती करने का निर्णय लिया गया, संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजलवान द्वारा वर्षवार भर्ती के निर्णय का स्वागत किया गया और इस उपलक्ष में जौली ग्रांट चौक पर खुशी मनाते हुए सभी नर्सिंग अधिकारियों द्वारा आतिशबाजी कर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी गई संगठन के प्रदेशअध्यक्ष द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत  का प्रदेश के सभी संविदा एवं बेरोजगार नर्सिंग अधिकारियों की ओर से कोटि-कोटि आभार और धन्यवाद प्रेषित किया गया । कार्यक्रम में रवि सिंह रावत,नीरज, आशीष, महीपाल सिंह, दीपक,मीनाक्षी, सुमन, रजनी, एकता, सारिका,दिनेश, स्वाति, अजय, गजेंद्र सिंह, विनोद नयाल, सैकड़ों की संख्या में नर्सिंग अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

homescontents